राहुल गांधी ने दिए कई सुझाव, पीएम मोदी से की अपील
देश में कोरोनावायरस की माहमारी से हर कोई परेशान है। इसी बीच राहुल गांधी ने देश की आर्थिक स्थिति को देखकर चिंता जताई है और गरीबों की फौरन मदद करने के लिए सरकार को सुझाव दिया है। राहुल गांधी ने आगे कहा है कि सरकार को अब लॉक डाउन खोलने के लिए एक नीति बनानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि ज़ोन को ग्रीन, रेड, या ऑरेंज घोषित करने का फैसला प्रत्येक जिला स्तर पर छोड़ देना चाहिए। राहुल गांधी ने आगे इकोनॉमी से लेकर हैल्थ सेवा के बारे में कई सुझाव दिए।
राहुल गांधी से जब पूछा गया कि एम्स के डायरेक्टर द्वारा कोरोना वायरस के जून या जुलाई में अपने सबसे विकराल रूप धारण करने के कहा गया है उस पर राहुल गांधी ने कहा कि अभी जून या जुलाई में कोरोना के मरीज बढ़ेंगे, लेकिन मुझे लगता है कोरोना उसके बाद भी यानी अगस्त या सेप्टमबर में भी अपना असर दिखाएगा। अगर हमको इसको रोकना है तो हमें ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करनी होगी। राहुल गांधी ने प्रवासी मजदूरों के लिए कहा है कि आप उनके अधिकार को रोक नहीं सकते अगर वो अपने गांव जाना चाहते है तो आपको उन्हें जाने देना चाहिए। पर पहले उनके टेस्ट कीजिए फिर है उन्हें यात्रा करने की अनुमति दीजिए।
राहुल गांधी आगे कहते है कि लॉकडाउन की वजह से पूरी दुनिया की सोच बदली है। लॉकडाउन से पहले कोरोना कभी जान नहीं लेता था लेकिन लॉकडाउन के बाद सब बदल गया। राहुल गांधी कहते है को सिर्फ 1 प्रतिशत लोगो को ही इससे खतरा बाकी 99 प्रतिशत के लिए ये खतरनाक नहीं है। पीएम मोदी को आगे आकर देश की जनता को इसके बारे बताना चाहिए। क्योंकि हमें लॉकडाउन को खोलना है पड़ेगा।
आज कोई भी बीजेपी, कांग्रेस नहीं है, हम सब को एक हिंदुस्तानी कि तरह खड़ा होना पड़ेगा और इससे लड़ना होगा।