पुरी हुई तेेयारी मुंबई एयरपोर्ट की ।
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है और कुछ देशों ने इस पर काबू पा लिया है अभी हमारे देश में इसी वजह से 3 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की हुई है ।इसके बाद से ही पूरा देश मानो ठहर सा गया है जो जहां है वह वहीं पर ही रह गया है। सभी से यही अनुरोध किया गया है कि सब अपने अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहे ।
इसी बीच खबर मिली है कि मुंबई एयरपोर्ट में यहां घोषणा कर दी है कि वह अपने हवाई सेवा शुरू करने के लिए पूरी तरह से अब तैयार हो चुका है । अब यात्रा किस दिन से शुरू होगी ये तय नहीं हुआ है।
मुंबई एयरपोर्ट मैं आज अपना एक स्टेटमेंट जारी किया जिसमें यह बताया गया कि “परिचालन शुरू करने के लिए तैयार हैं इसके लिए जरूरी सभी सुरक्षा तैयारी कर ली गई है छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई की तरफ से जारी संदेश से मैं हवाई अड्डे से फ्लाइट पकड़ने वाले यात्रियों के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं”।
जो दिशा-निर्देश एयरपोर्ट द्वारा दिए गए हैं उसमें 1.5 मीटर की दूरी पर मार्किंग की गई है ।शादी एयरपोर्ट ने कहा कि यात्री अपनी पूरी यात्रा के दौरान इस दूरी मार्किंग का स्पेशली ध्यान रखें इसके अलावा यात्रियों को भी सलाह दी गई है कि एयरपोर्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों से कम से कम संपर्क रखें और ऑनलाइन चेकिंग का इस्तेमाल करें ताकि वह ज्यादा लोगों के संपर्क में ना आएं ।