प्रियंका गांधी ने फिर लिखी यूपी सरकार को चिट्ठी
लॉकडाउन के कारण फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी और यूपी सरकार के बीच खींचतान बढ़ती जा रही है. कांग्रेस महासचिव ने फिर एक बार मंगलवार को आगरा के बोर्डर पर बसें लगानी शुरू कर दी है. प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह ने मंगलवार को यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की फिर से पत्र लिख कर कहा है कि ज्यादा संख्या में बसें होने के कारण उनके परमिट लेने में कुछ समय लग रहा है, पर शाम 5 बजे तक सभी बसें यूपी के बोर्डर पर पहुंच जाएंगे.
प्रियंका गांधी के सचिव लिखते है कि आपका पत्र हमे मंगलवार को 11.5 बजे मिला है, इस संदर्भ में बताना चाहते है कि हमारी कुछ बसें राजस्थान से आ रही है कुछ हमारी बसें दिल्ली से आ रही है. इन बसों के लिए दोबारा से परमिट दिलवाने की कर्यवाही जारी है. बसों की संख्या अधिक होने के कारण इस में कुछ घंटे और लगेंगे. सचिव लिखते है कि सारी बसें शाम 5 बजे तक गाजियाबाद और नोएडा बोर्डर पर पहुंच जाएगी. शाम पांच बजे तक यात्रियों की लिस्ट और रूट मैप तैयार रखेंगे ताकि इनके संचालन में हमें कोई आपत्ती न आए.
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रवासी मजदूरी और श्रमिको को उनके घर पहुंचाने के लिए 1000 बसें चलाने के लिए यूपी सरकार से अनुमति मांगी थी. प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर आरोप लगाया है कि योगी सरकार ने उन्हें बसें चलने की अनुमति नहीं दी. वहीं योगी सरकार के सचिव ने बताया है कि हमने बसों की डिटेल मांगी थी जिसमे बाइक, कार और ऑटो के नंबर थे.
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने 16 मई को ट्वीट कर कहा था कि हजारों श्रमिक, मजदूर, प्रवाई भाई बहन बिना खाए पाए पैदल चलकर अपने घर जाने को मजबुर है. इसलिए हमने योगी सरकार से 1000 बसों की अनुमति मांगी थी. लेकिन सरकार की तरफ से अनुमति नहीं दी गई. सरकार की तरफ से सफाई दी गई कि कांग्रेस की तरफ से डिटेल नहीं दी गई थी.