पीएम मोदी का राज्यो को निर्देश रणनीति तैयार करें
कोरोना वायरस महामारी के संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सभी राज्यो के मुख्यमंत्रियों से बात की। देश में को लॉक डाउन 3 मई तक के लिए है उस संबंध में पीएम मोदी ने राज्यो के मुख्यमंत्रियों से बात की। ये मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से कि गई। पीएम मोदी ने लॉक डाउन को कैसे खोलांजाए इसको लेकर विस्तार से चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा एक नीति तैयार करनी होगी, जिसपर राज्य सरकारों को विस्तार से काम करना होगा
पीएम मोदी ने सभी राज्यो से कहा कि राज्य सरकार अपनी अपनी नीति तैयार करें और किस तरह लॉक डाउन को खोला जाए। इस नीति के तहत रेड, ग्रीन और ऑरेंज जॉन में राज्य अपने इलाकों को बाटें ताकि उन इलाकों में लॉकडाउन को खोला जा सकता है। जिन राज्यो में अधिक कैसे है, वहां तो लॉकडाउन जारी रहेगा, और जिन स्टेटस में केस कम हुए है वहां जिलेवार राहत दी जा सकती है
प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था को लेकर भी बात की। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था बहुत अच्छी है अर्थव्यवस्था को लेकर टेंशन न लें, आपको बता दें सेंट्रल हैल्थ मिनिस्ट्री ने देश के अलग अलग जिलों को अलग अलग ज़ोन के हिसाब से बांटा हुआ है। अभी फिलहाल 170 जिलों से अधिक रेड ज़ोन में शामिल है।
हमारे देश में 3 मई तक लॉकडाउन है उसी के लिए पीएम मोदी ने राज्यो के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की। इसमें कई राज्यो की ओर से लॉकडाउन को जारी रखने और फेज वाइज लॉकडाउन को हटाने का प्रस्ताव रखा है।
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने राज्यो सरकारों की सराहना करते हुए ये कहा है कि राज्यो ने काफी अच्छा कार्य किया है, इन कार्यों से लॉकडाउन का हमे लाभ मिला है। मुख्यमंत्रियों की बात करें तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोटा में फंसे हुए बच्चों को लाने के लिए एक नीति बनाने का सुझाव दिया। बिहार की तरह कई राज्यो में बच्चे फंसे हुए है। कई राज्य लगातार बच्चो को वापस बुला रहें है।
कई राज्य इस लॉकडाउन को एकदम से खोलने के पक्ष में नहीं है। उनका कहना है कि एकदम से लॉकडाउन खोलने से ये खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए केंद्र को अलग रणनीति बनानी चाहिए।