नोएडा के रहने वालो को रखना होगा आरोग्य सेतु एप।
हमारे देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। लॉकडाउन को 3 मई के बाद 2 हफ्ते बढ़ा दिया गया है। लेकिन फिर भी कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे है। इसी बीच दिल्ली एनसीआर में कोरोना वायरस के नए मामले तेजिवसे आ रहे है। केंद्र सरकार ने कोरोना के मद्देनजर लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है।
ये लॉकडाउन का तीसरा चरण है और इस चरण का पहला दिन। इसके लिए नोएडा प्रशासन ने धारा 144 को बढ़ाते हुए कई दिशानिर्देश जारी किए है। सबसे अहम निर्देश ये है कि अब लोगो को जिनके पास स्मार्टफोन है उन्हें अपने फोन में आरोग्य सेतु एप रखना जरूरी होगा। अगर आपके फोन में आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल नहीं होगा तो इसे लॉक डाउन के निर्देशों का उल्लंघन माना जाएगा और आप पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन को बढ़ाए जाने के बाद जिले में पहले से ही धारा 144 की पाबंदियां को दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। नोएडा प्रशासन ने अपनी जारी कि हुई गाइडलाइंस में कहा है कि लॉकडाउन के दौरान, किसी भी प्रकार के आयोजन कि अनुमति नहीं होगी। किसी भी स्थान में किसी भी उद्देश्य से लोग एकत्रित नहीं होंगे। और कम से कम एक दूसरे से 2 गज की दूरी बना कर रखेंगे। शादी में 50 से ज्यादा और अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगो के शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। इन कार्यक्रमों में भी सामाजिक दूरी के नियम का पालन करना जरूरी होगा।
आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर रेड ज़ोन कैटेगरी में आता है। इसी के चलते पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्विवेदी ने कहा है कि इस महामारी के कारण सरकार ने लॉक डाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है और गौतमबुद्ध नगर को रेड ज़ोन में डाला है और यहां भी संक्रमित क्षेत्र चिन्हित किए गए है। इस दौरान बन्द के सारे नियमो का पालन करना होगा।