पाकिस्तान में आम चुनाव के बाद आए परिणाम के आधार पर पीटीआई के नेता इमरान खान का देश का अगला प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है. जीत के बाद पहली बार जनता के सामने आए इमरान अपने विजयी भाषण में नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल वाला स्टाइल अपनाते नजर आए.
इमरान खान ने अपने भाषण में भारत को लेकर कोई गर्मजोशी भले ही नहीं दिखाई, लेकिन उनके अपने संबोधन की शुरुआत और उसे आगे बढ़ाने के अंदाज को सुनकर लगता है कि उन्होंने वर्तमान भारतीय राजनीति के 2 बड़े नेताओं (मोदी और केजरीवाल) के विजयी भाषण पर काफी रिसर्च किया है और उसी अंदाज में पाकिस्तान की अवाम के सामने पेश आए.
इमरान ने अपने विजयी भाषण की शुरुआत अपने राजनीतिक संघर्ष को याद करते हुए की. उन्होंने देश के सपने को पूरा करने का वादा किया. उन्होंने अपने भाषण में गरीबी, महिलाओं की बदहाली, लोकतंत्र की मजबूती की बात कही. उन्होंने भ्रष्टाचार के जाल में फंसे देश को इस बीमारी से दूर करने का वादा किया.