मेवालाल के इस्तीफे पर तेजप्रताप का तंज, कहा- पहली बॉल में भेजा मजबूत विकेट को ‘बैक टू पवेलियन’
पहली बॉल में मजबूत विकेट गिराया
राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘जियो मेरे खिलाड़ी, पहली बॉल में ही मजबूत विकेट को “बैक टू पवेलियन (पवेलियन वापस भेज दिया)” कर दिया।’ बताया गया है कि विपक्ष की तरफ से लगातार इस्तीफे का दबाव बनाया जा रहा था, जिसके बाद मेवालाल चौधरी ने यह कदम उठाया।
जियो मेरे खिलाड़ी, पहली बॉल में ही मज़बूत विकेट को “Back to pavilion” कर दिया।👍#Mewa
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) November 19, 2020
तेजस्वी ने कहा, महज एक इस्तीफे से बात नहीं बनेगी
वहीं, तेजप्रताप यादव से पहले छोटे भाई तेजस्वी यादव ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मा. मुख्यमंत्री जी, जनादेश के माध्यम से बिहार ने हमें एक आदेश दिया है कि आपकी भ्रष्ट नीति, नीयत और नियम के खिलाफ आपको आगाह करते रहें। महज एक इस्तीफे से बात नहीं बनेगी। अभी तो 19 लाख नौकरी, संविदा और समान काम-समान वेतन जैसे अनेकों जन सरोकार के मुद्दों पर मिलेंगे। जय बिहार,जय हिंद।’
मा. मुख्यमंत्री जी,
जनादेश के माध्यम से बिहार ने हमें एक आदेश दिया है कि आपकी भ्रष्ट नीति, नीयत और नियम के खिलाफ आपको आगाह करते रहें। महज एक इस्तीफे से बात नहीं बनेगी। अभी तो 19 लाख नौकरी,संविदा और समान काम-समान वेतन जैसे अनेकों जन सरोकार के मुद्दों पर मिलेंगे। जय बिहार,जय हिन्द
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 19, 2020
तेजस्वी ने नीतीश को कहा, असली गुनाहगार आप
तेजस्वी यादव ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘मैंने कहा था ना आप थक चुके है इसलिए आपकी सोचने-समझने की शक्ति क्षीण हो चुकी है। जानबूझकर भ्रष्टाचारी को मंत्री बनाया, थू-थू के बावजूद पदभार ग्रहण कराया, घंटे बाद इस्तीफे का नाटक रचाया। असली गुनाहगार आप है। आपने मंत्री क्यों बनाया? आपका दोहरापन और नौटंकी अब चलने नहीं दी जाएगी?’
इस्तीफे के बाद मेवालाल ने कही ये बात
बता दें कि नीतीश सरकार में शपथ लेने वाले मेवालाल चौधरी ने भ्रष्टाचार को लेकर चौतरफा घिरने के बाद गुरुवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। मेवालाल के इस्तीफे के बाद अशोक चौधरी को अब शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं मेवालाल ने अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी केस तब साबित होता है जब आपके खिलाफ कोई चार्जशीट दाखिल हुई हो या कोर्ट ने कुछ फैसला दिया हो।