लाॅक डाउन में घरों में ही अदा करें नमाज-ए- तरावीह -हाजी महमूद
सिंहवाङा।माहे रमजान के अवसर पर सरैया यूथ वेलफेयर सोसाइटी की ओर दोनो समुदाय के बीच रमजान कीट व राहत पैकेट का वितरण शुक्रवार को नया टोला सरैया में जरूरतमंद के बीच किया गया।लाॅक डाउन का पालन कर घरों में नमाज व तरावीह पढ़ने की हिदायत दी गई।
मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर हाजी महमूद साहब ने माहे रमजान की फजीलत पर चर्चा कर कहा अल्लाह के सभी अरकान को घर पर रहकर पूरा करें।देश कोरोना महामारी की दौङ से गुजर रहा है इस परिस्थिति में सरकारी निर्देश का पालन जरूरी है।
नमाजे तरावीह भी घर पर रहकर पढे।देश की अवाम को पहले महफूज करें जिससे खुशहाली का रास्ता हमवार हो सके।मस्जिद में भीङ न लगाए।शारीरिक दूरी का पालन शाम के इफ्तार में भी करें।इस बीच सचिव शैख़ मोहम्मद कफील ने कहा ग्रामीणों के सहयोग से चलने वाली यूथ वेलफेयर सोसाइटी आपदा के समय सभों के साथ है।
कोरोना महामारी में रोजेदारों के बीच आवशयक सामग्री वितरण कर रही है।वहीं पंचायत के असहाय को खाधान्न का राहत पैकेट मुहैया करा रहीं है।दोनों समुदाय के लिए तत्काल 5-5 सौ पैकेट उपलब्ध कराया गया है।
वितरण समारोह में सोहैल अख्तर, मोहम्मद आरजू,मो.अफसर आसू, जफर, रिजवान, तमन्ने,सैयद अली सहित अन्य मौजूद थे।सभी ने लाॅक डाउन का पालन कर मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करने पर बल दिया।