अब देश में आंधी और बारिश से तबाही
कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन की स्थति बनी हुई है। पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने किसानों को कार्य करने की छूट दी हुई थी। पर अब एक और मुसीबत हमारे देश पर आ गई है। इस संकट के बीच मौसम ने अचानक करवट ली है और कई राज्यों में कहर बरपाया है। पिछले 24 घंटो की बात करे तो आंधी तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि ने कई राज्यो में फसल को तबाह कर दिया है। उधर मौसम विभाग का कहना है कि देश के अधिकांश हिस्सों में जबरदस्त बारिश होने संभावना जताई है। कई राज्यो में आंधी के साथ ओलावृष्टि भी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कई राज्यो को लेकर चेतावनी भी जारी की है जिसमे है कि तेज बारिश की संभावना बताई गई है।
ये दूसरी बार है जब मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इससे पहले 15 अप्रैल को भी दक्षिण पश्चिम मानसून सीजन के दौरान भारत में सामान्य वर्षा की भविष्यवाणी की थी। विभाग के अनुसार गुरुवार को राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सो के सामान्य से थोड़ी अधिक बारिश होने का अनुमान है।
आपको बता दें कि ये वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण भारत के उत्तरी राज्यो में बारिश देखने को मिल सकती है। हरियाणा की बात करें तो यहां 2 मई तक आंधी और बारिश देखने को मिलेगी। वहीं 3 मई से हरियाणा में तेज बारिश की संभावना है।
पिछले 24 घंटो में कई सारे राज्य जैसे आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और केरला में मूसलाधार बारिश हुई है और इसके कारण काफी नुक़सान हुए है। आंध्र प्रदेश में तो तेज तूफान और बारिश से सैकड़ों केले के पेड़ गिर गए है। इन राज्यो में गुरुवार को भी तेज बारिश का अनुमान है।