17 साल से रिकॉर्ड को कोई छू भी नहीं पाया।
हमारे देश में क्रिकेट के जुनून देखने वाला होता है। दुनिया के किसी भी हिस्से में चाहे क्रिकेट मैच क्यों ना हो रहा हो दर्शक दीर्गा में आपको भारतीय जरूर दिख ही जाएंगे।
इसी क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड बना है जिसे 17 से कोई भी छू नहीं पाया है। आज ही के दिन 17 साल पहले बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच एक टेस्ट मैच हो रहा था। उस मैच में साउथ अफ्रीका के एक बल्लेबाज ने सनसनी मचा दी थी। 26 साल 2003 को बांग्लादेश के खिलाफ़ साउथ अफ्रीका के जेक्स रुडोल्फ ने डेब्यू किया था। और अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 222 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
रुडोल्फ ऐसा करने वाले क्रिकेट के इतिहास में 5 वें बल्लेबाज बन गए थे। उनसे पहले सिर्फ 4 लोग ही ऐसा कारनामा कर पाए थे। जिसमे उन्होंने दोहरा शतक लगाया हो।
जैकस रुडोल्फ के इस डेब्यू टेस्ट मैच के दोहरे शतक के बाद 17 साल से कोई भी बल्लेबाज यह कारनामा नहीं दोहरा पाया है।
उस मैच की बात करें तो रुडोल्फ ने तीसरे विकेट के लिए बोएता डिप्पेनार के साथ 429 रनों की पार्टनरशिप की थी। उस मैच को दक्षिणी अफ्रीका ने बड़ी ही आसानी के जीत लिया था। बांग्लादेश को एक पारी और 60 रनों से शिकस्त दी थी।
आपको बता दें उस मैच केंबाद जैकस रुडोल्फ ने दक्षिणी अफ्रीका के लिए 48 टेस्ट मैच खेले है। जिसमे उनके बल्ले से छह शतक और ग्यारह अर्धशतक बनाए थे। और कुल मिलाकर टेस्ट मैचों में 2622 रन बनाया थे। जैकस रुडोल्फ ने वनडे मैचों में दक्षिणी अफ्रीका को रिप्रेजेंट किया है। 45 वनडे खेल कर उन्होंने 1174 रन बनाए जिसमें सात अर्थशतक शामिल है।