प्रत्याशी तय करने में नीतीश सबसे आगे, भाजपा, कांग्रेस, राजद में माथापच्ची
राजद-कांग्रेस में सीट बंटवारे की उलझन
राजद और कांग्रेस के बीच दूसरे चरण की सीटों के बंटवारे को लेकर उलझन है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक राजद और कांग्रेस के बीच तीन सीटों को लेकर माथापच्ची है। राजद के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस पर चुप्पी साध रखी है। दूसरे चरण की 94 सीटों में से 80 सीटें इन दोनों दलों के लिए हैं। शेष 14 सीटें वाम दलों के कोटे की हैं। इनमें छह सीटें माले, चार सीपीआई और चार सीपीएम के खाते की हैं। बता दें कि पहले चरण में भी एक-दो सीट पर राजद-कांग्रेस के बीच यही स्थिति थी और आखिरी दौर में बात बन पाई थी। इसलिए कांग्रेस ने देर से अपने उम्मीदवारों आधिकारिक घोषणा की थी।
राजद का दागियों-बाहुबलियों के रिश्तेदारों से नाता
हालांकि, राजद ने आधिकारिक घोषणा भले नहीं की है लेकिन कई उम्मीदवारों को चुनाव निशान थमा दिया है। इनमें विधायक हत्याकांड में सजायाफ्ता पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह व भाई केदार सिंह, पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी व आलोक मेहता शामिल हैं। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा बाकी है। राजद ने सीवान जिले के रघुनाथपुर विधानसभा सीट से पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को उम्मीदवार बनाना तय किया है। हिना ने अब तक पार्टी से चुनाव निशान नहीं लिया है। आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद को शिवहर से राजद का उम्मीदवार बनाया गया है। आनंद मोहन की पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद को सुपौल से मैदान में उतारा है।
राजद के 36 प्रत्याशी तय
राजद ने दूसरे चरण के लिए अपने हिस्से के 36 से अधिक प्रत्याशियों का टिकट फाइनल कर दिया है। पार्टी ने अपने कम से कम चार मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी अलीनगर से उम्मीदवार होंगे। उनकी इच्छा इस बार स्वास्थ्य कारणों से खुद के बजाय बेटे को चुनाव लड़ाने की है, लेकिन बेटे को हार्वर्ड विवि पसंद है। उनका चयन हार्वर्ड के लिए हुआ है।