केवटी विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी डाँ मुरारी मोहन झा ने विभिन्न गाँवों मे जनसंपर्क अभियान कर लोगों से एनडीए के पक्ष मे मतदान करने की अपील की।
केवटी विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी डाँ मुरारी मोहन झा ने आज सिंघवारा प्रंखड के हरिपुर पंचायत के विभिन्न गाँवों मे जनसंपर्क अभियान कर लोगों से एनडीए के पक्ष मे मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने कहा की केवटी की जनता निश्चित रूप से एनडीए को जिताकर बिहार मे नीतीश कुमार के नेतृत्व मे फिर एकबार सरकार बनाने का काम करेगी। जनता विकास के आधार पर मतदान करने का मन बना चुकी है। जंगलराज बिहार मे फिर से न आ जाए इसलिए आम लोगों सतत तत्पर है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने मिथिला के विकास के लिए अनेकों कार्य किये है। जनसंपर्क अभियान मे सिंघवाड़ा मंडल अध्यक्ष विष्णुदेव दास,संजय मुखिया,जयराम यादव,रामप्रसाद शर्मा,संतोष तिवारी,सोखिन्द्र तिवारी, श्याम काश्यप,विनोद राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।