एनडीए भाजपा लोजपा ने मिलकर डिजिटल माध्यम से सड़क का शिलान्यास किया
सोनू झा
समस्तीपुर सांसद सह लोजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रिंस राज के द्वारा बिहार 1st बिहारी1st अभियान को आगे बढ़ाते हुए हायाघाट विधानसभा मे उज्जेना करवाकोठ पथ, महुली चकला पथ, उज्जैना कुशियाम पथ का ऑन लाइन सिलन्यास हायाघाट के आनंद पुर के एम आर एस एम कॉलेज के किए, उन्होंने बताया कि नया बिहार युवा बिहार बनाने के लिए सड़क, बिजली और सिक्चा को पूरे बिहार में पूर्ण रूपेण लागू करने के लिए लोजपा संकल्पबद्ध है, आगे सांसद ने बताया की लोग लड़ते हैं राज करने के लिए लोजपा लड़ती है बिहार पर राज करने के लिए, युवाओं के लिए रोजगार लोजपा की प्राथिकताएं है, इस मौके पर समस्तीपुर सांसद के निजी सचिव श्री हीरा झा, हायाघाट विधानसभा के विधायक अमरनाथ गामी, लोजपा दरभंगा जिलाध्क्ष देवेन्द्र कुमार झा, जिला उपाध्यक्ष मो अब्बास चांद,जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी रणधीर झा, हायाघाट प्रखंड अध्यक्ष रंजीत झा, जिला प्रधान महा सचिव रमाकांत पासवान, पंचायती राज जिलाध्क्ष योगी रॉय, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रूबी देवी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गुलरेज अहमद, अभय यादव, ललित दास, अलका सिंह, चंदा सिंह, ममता पूर्वे, किरण देवी, दिलीप पासवान, रंजीत झा, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नवीन चौधरी, राजेश चौधरी, प्रशांत मिश्र, सतेंद्र झा, विमल दास, राज कुमार पासवान, मिंटू लाल देव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे