बेंगलुरु: केंद्र में एनडीएस सरकार के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने मोदी सरकार हमला बोला है. वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने केंद्र की एनडीए सरकार के चार साल पूरे होने पर शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी. जेडीएस नेता ने हालांकि मोदी सरकार के लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरने से जुड़े सवाल के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा. कुमारस्वामी ने कहा कि इस बारे में लोगों को तय करना है।
उन्होंने कहा, ‘उन्होंने अपने भाषणों में कई वायदे किये थे , उन्होंने बड़ी – बड़ी बातें की थी लेकिन कई राजनीतिक विश्लेषकों की राय है कि वे उन चीजों को लागू नहीं कर सके हैं.’ कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री से मिलने का समय भी मांगा है. उन्होंने कहा, ‘मुझे संभवत : कल या परसों समय मिल सकता है. ऐसा होने पर मैं उनसे और अन्य केन्द्रीय मंत्रियों से मिलूंगा।