कोरोना संक्रमण में नालंदा ने सबको पीछे छोड़ा, CM नीतीश के गृह जिले में अबतक 31 पॉजिटिव केस
कोरोना संक्रमण के मामले में नालंदा जिले ने राज्य के अन्य जिलों को पीछे छोड़ दिया है। नालंदा जिले में कोरोना संक्रमण के अब तक 31 मामले सामने आ चुके हैं। जिले में बुधवार की देर रात दो और नए मामले सामने आने के बाद नालंदा ने सीवान को पीछे छोड़ दिया। इसके पहले सीवान में सबसे ज्यादा पॉजिटिव के सामने आए थे। शिवान 29 मामले सामने आए हैं जबकि नालंदा में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है।
बुधवार को नालंदा जिले में 3 नए पॉजिटिव के सामने आए जिसके बाद आंकड़ा बढ़कर 31 हो गया। दुबई से आए एक शख्स के कारण कोरोना का संक्रमण 27 लोगों तक पहुंचा। इस शख्स के संपर्क में आने से एक डॉक्टर भी संक्रमित हुए। हालांकि अब इस शख्स ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली है वह नेगेटिव हो चुका है। नालंदा के इस शख्स के कारण पटना के सुल्तानगंज इलाके में भी एक व्यक्ति संक्रमित हुआ। लेकिन अभी भी नालंदा जिला प्रशासन और सरकार के लिए बिहारशरीफ का खासगंज मोहल्ला आफत बना हुआ है।