वीर सैनिकों की शहादत बेकार नहीं जाएगी – मणि कान्त झा।
आज सतीघाट स्थित भाजपा कार्यालय में कुशेश्वरस्थान भाजपा मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा की अध्यक्षता में लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद 20 सैनिकों के शहादत को सलाम करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं नें दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए बाबा कुशेश्वरनाथ से प्रार्थना किया साथ ही स्वदेशी सामान को अपनाने एवं चाइनीज़ समान के बहिष्कार का संकल्प लिया।
श्रधांजलि सभा को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा ने कहा कि पुरा देश शहीद सैनिकों के साथ खड़ा है उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी भारत निश्चित रूप से इसका बदला लेगा यह 1962 का भारत नहीं है एवं चाइना को भारत को कमजोर नहीं समझने की नसीहत दी। श्रधांजलि सभा के उपरांत पार्टी कार्यालय के आगें पीएनबी चौक पर कार्यकर्ताओं नें वीर शहीद अमर रहे, अब गोली से बैर नहीं-चीन तेरी खैर नहीं का नारा लगाते हुए चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री मिंकू कुमार यादव, संजय कुमार सिंह,मदनमोहन झा,राजीव चौधरी,मनोज शर्मा,रेणु कुमारी,कपिलदेव महतो,प्रभात कुमार झा,सत्येंद्र नारायण चौधरी, अनिल पासवान सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।