केंद्र सरकार की तरफ से दिए एक हजार करोड़ पर भड़की ममता बनर्जी, कहा जरूरत एक लाख करोड़ की दिए है एक हजार करोड़
देश में कोरोना महामारी के कारण देश को आर्थिक क्षति तो पहुंची है और साथ साथ 3000 से ज्यादा लोगो की मौत भी हो चुकी है. अब पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अम्फान तूफान ने तबाही मचाई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अम्फान तूफान से तबाह हुए पश्चिम बंगाल के कई जिलों का हवाई दौरा किया. पीएम मोदी ने इसके बाद पश्चिम बंगाल को 1000 करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान किया है. पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बिफर गई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में नुक़सान एक लाख करोड़ का हुआ और पैकेज एक हजार करोड़ का दिया का रहा है.
ममता बनर्जी आगे कहती है कि हालांकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1000 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान जरूर किया है लेकिन इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी. अम्फान तूफान के कारण हमारे राज्य को करीब एक लाख करोड़ रुपए का नुक़सान हुआ है, और 56 हजार करोड़ रुपए तो हमारा ही केंद्र कर बकाया है.
पीएम मोदी ने हवाई दौरे के बाद कहा है कि अम्फान तूफान ने बहुत तबाही की है, और जाए निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलाकर भरसक प्रयास किया है. लेकिन इसके बावजूद करीब 80 लोगो की मृत्यु हो गई है, और हम उन्हें बचा नहीं आए. इसका हम सब को बहुत दुख है और जिन परिवारों ने अपना स्वजन खोया है उनके प्रति केंद्र और राज्य सरकार की सवेंदनाए है.