लालू के स्टाइल में दिखे तेजस्वी-तेजप्रताप, कृषि बिल के खिलाफ आरजेडी का जोरदार प्रदर्शन
तेजस्वी यादव ने सरकार से बिल तुरंत वापस लेने की मांग की थी और चेतावनी दी थी कि अगर बिल वापस नहीं लिया गया तो 25 सितंबर के दिन देशव्यापी प्रदर्शन में आरजेडी भी हिस्सा लेगी। आज तेजस्वी यादव और तेज प्रताप समेत कई कई कार्यकर्ता बिल के खिलाफ में खड़े हुए हैं।
#WATCH Patna: Rashtriya Janata Dal (RJD) leader Tej Pratap Yadav sits atop a tractor while Tejashwi Yadav drives it, during the protest against #AgricultureBills passed in the Parliament. #Bihar pic.twitter.com/kHEyuX9kmy
— ANI (@ANI) September 25, 2020
प्रदर्शन के दौरान तेजस्वी यादव ट्रैक्टर चलाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं और तेज प्रताप यादव ट्रैक्टर के छज्जे पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं और बिल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। आज खिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति, अखिल भारतीय किसान महासंघ और भारतीय किसान यूनियन द्वारा देशव्यापी भारत बंद का आह्वान किया गया है।
#WATCH Patna: Rashtriya Janata Dal leader Tejashwi Yadav drives a tractor, as he takes part in the protest against #FarmBills passed in the Parliament. #Bihar pic.twitter.com/3CanJjtGo4
— ANI (@ANI) September 25, 2020
बता दें कि यह किसान बिल संसद से जोरदार विरोध प्रदर्शन के बाद भी पास हो चुका है। वहीं तेजस्वी यादव का कहना है कि सरकार ने देश के अन्नदाता को फंडदाता का कठपुतली बना दिया है। कृषि बिल किसानों के खिलाफ है। तेजस्वी ने कहा कि सरकार ने कहा था कि किसान की आय 2022 तक दोगुनी कर देंगे लेकिन इस बिल से किसान की दोगुनी नहीं होगी बल्कि और घट जाएगी।