सिंहवाड़ा में पत्रकार के साथ मारपीट, बदमाशो ने छीने मोबाइल, दी जान से मारने की धमकी
सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के चक दरगाह में उर्दू अखबार के एक रिपोर्टर के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
इस बाबत पीड़ित पत्रकार चक दरगाह निवासी मो. जियाउर रहमान के गाँव के ही दो बदमाशों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में पत्रकार ने आरोप लगाया कि गुरुवार की रात वो अपने बाइक से घर जा रहा था। इसी बीच गाँव के ही नुरुल इस्लाम के पुत्र मो.आफताब उर्फ राजू व सिफतुर रहमान के पुत्र मो. ओवैदुल्लाह ने गाँव के ही कब्रिस्तान के निकट उसकी बाइक को रोककर अभद्र वव्यहार कर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जेब मे रखा 10 हजार रुपये के अलावे मोबाइल फ़ोन छीन ली व जाते जाते धमकी दी कि अगर इस बात की जानकारी गाँव मे किसी को दी तो जान से मार देंगे।
जिसके बाद सभी आरोपी बाइक से गाँव की ओर भाग गए।इधर घटना की जानकारी मिलते ही आइरा पत्रकार संगठन के सदस्य शुक्रवार को थाना पर पहुंच थाना इंचार्ज से मिलकर आरोपी के खिलाफ कड़ी करवाई की मांग की।
शिष्टमंडल में पत्रकार सदरे आलम, शैलेन्द्र ठाकुर, फैजुल्ला अनवर, अजय यादव ,विजय कुमार ठाकुर,शम्भू कुमार गुड्डू, जियाउर रहमान शामिल थे। थाना प्रभारी अकमल खुर्सीद ने करवाई का भरोषा दिया।