जोस बटलर ने बताया, कैसे जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स के बिना भी टी-20 वर्ल्ड कप जीत सकता है इंग्लैंड
17 अक्टूबर से टी-20 विश्व कप के घमासान का आगाज होना है। यूएई और ओमान में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड को भी प्रबल दावेदार के तौर पर देखा जा रहा था। लेकिन, बेन स्टोक्स के क्रिकेट से दूरी बनाने और जोफ्रा आर्चर की इंजरी के बाद क्रिकेट पंडितों का मानना है कि इंग्लिश टीम फटाफट क्रिकेट के इस विश्व कप में पीछे छूट जाएगी। इस बीच, इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने दावा किया है कि टीम स्टोक्स और आर्चर के बिना भी टी-20 वर्ल्ड कप को अपने नाम करने का माद्दा रखती है। बटलर का कहना है कि इयोन मोर्गन की इस टीम में और भी कई मैच विनिंग खिलाड़ी मौजूद हैं, जो टीम को दूसरी दफा चैंपियन बना सकते हैं।
‘रॉयटर्स’ के साथ बातचीत करते हुए बटलर ने कहा, ‘हम प्रबल दावेदारों में से एक हैं, हम एक शानदार टीम हैं। हम जानते हैं कि हम दो सुपरस्टार बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर को मिस करेंगे, लेकिन आप लिस्ट में एक बार देखिए हमारे पास कई मैच विनर मौजूद हैं। लियाम लिविंग्स्टोन का गेम श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज और द हंड्रेड में जैसा रहा था, उसके हिसाब से वह वर्ल्ड कप काफी कॉन्फिडेंस के साथ उतरेंगे। टाइमल मिल्स के लिए वापसी करना शानदार स्टोरी है। उनके पास वो लेफ्ट आर्म एंगल है और वो तेज रफ्तार है और मिल्स काफी अच्छी स्लोवर बॉल भी करते हैं तो उनके जैसे खिलाड़ी का टीम में होना काफी अच्छी बात है जो सामने वाली टीम के लिए काफी दिक्कतें पैदा कर सकता है।’
2016 में खेले गए आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम ने फाइनल तक का सफर तक किया था। हालांकि, फाइनल मैच में टीम को वेस्टइंडीज के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। इससे पहले टीम साल 2010 में इस ट्रॉफी पर एक पर कब्जा जमा चुकी है। वहीं, 2019 में टीम ने 50 ओवर के विश्व कप को अपने नाम किया था। इयोन मोर्गन की कप्तानी में टीम को इस बार अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ ही खेलना है।