जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष एनसाई बालाजी ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। बालाजी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने छात्रसंघ प्रत्याशियों को जीत पर बधाई दी है। इस मौके पर कैंपस में जारी हिंसा पर दुख भी जताया। मुख्यमंत्री ने छात्रों से शांति बनाए रखने और पढ़ाई पर ध्यान देने की अपील भी की है। छात्रसंघ ने मुख्यमंत्री को जेएनयू कैंपस में आने का न्यौता भी दिया। बालाजी ने जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर एबीवीपी पर आरोप लगाया है कि एबीवीपी के समर्थकों की तरफ से विश्वविद्यालय में हिंसा फैलाई जा रही है। इस मामले में कुलपति जेएनयू कैंपस में हिंसा में शामिल होने के बावजूद एबीवीपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। बालाजी का ये भी आरोप है कि थाने में भी उन पर एबीवीपी के समर्थकों ने हमला किया था। सीएम से मिलकर आने के बाद बालाजी ने जानकारी दी कि उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी लड़ाई के बारे में जानकारी दी। बालाजी ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे जेएनयू प्रशासन के रवैये, कैंपस की हिंसा और धारा 144 के नियमों का विरोध कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने भी बालाजी को उनका संघर्ष जारी रखने और एकजुट रखने को कहा है।