जम्मू-कश्मीर में रमजान के महीने में लागू एकतरफा सीजफायर खत्म होने के बाद सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अनंतनाग मुठभेड़ में सेना ने चार आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि आतंकियों से लोहा लेते हुए एक जवान शहीद हो गया। बता दें कि सुरक्षाबलों को अनंतनाग जिले के श्रीगुफवाड़ा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली, जिसके बाद शुक्रवार तड़के सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने बताया कि शुक्रवार तड़के एनकाउंटर शुरू हुआ। हमें तीन-चार आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। चारों आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया, जबकि दो स्थानीय नागरिक घायल हो गए हैं।’ वैद ने बताया है कि मारे गए सभी तीनों आतंकी इस्लामी स्टेट जम्मू-कश्मीर (आईएसजेके) से जुड़े थे।