जियो के ग्राहक हो रहे परेशान: सुबह साढ़े 9 बजे से जियो के नेटवर्क में आ रही दिक्कतें, कॉल और इंटरनेट यूजर्स हो रहे परेशान
फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम के बाद आज भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के देशभर में ग्राहक परेशान हो रहे हैं। आज यानी 6 अक्टूबर को सुबह करीब साढ़े 9 बजे से जियो के नेटवर्क में दिक्कतें आ रही है। कई ग्राहकों के मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा तो कोई कॉल नहीं कर पा रहा है। नेटवर्क समस्या के चलते उपभोक्ताओं को बात करने और इंटरनेट का उपयोग करने में परेशानी झेलनी पड़ रही है।
ग्राहकों के मोबाइल में नेटवर्क उपलब्ध नहीं है, का एरर आ रहा है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के आंकड़े अनुसार रिलांयस जियो के पास कुल 40.4 करोड़ ग्राहक हैं।
रिलायंस जियो के नेटवर्क में परेशानी होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स जियो को ट्रोल करने लगे हैं। हालही में फेसबुक डाउन हुआ था।
ट्वीटर पर आदित्य शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि-

एक यूजर ने लिखा कहना क्या चाहते हो।

फेसबुक के डाउन होने पर रिलायंस जियो ने ट्वीट पर लिखा था कि ये इंटरनेट का इश्यू नहीं है, व्हाट्सऐप डाउन है। उस ट्वीट पर पर प्रिया सिंह नाम की यूजर रीट्वीट कर लिखा ‘इसे कर्म कहते हैं’।
