जदयू नेता राजेश्वर राणा ने असहाय परिवारों को मुहैया कराया राशन
बिहार प्रदेश जनता दल यू० के संगठन सचिव सह मुजफरपुर नगर के प्रभारी राजेश्वर राणा उर्फ बिलटू सिंह के नेतृत्व में लहेरियासराय के वार्ड 44 में युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर राशन वितरण किया।
साथ ही साथ सोशल डिस्टेंस एवं लॉक डाउन का ईमानदारी से पालन करने को सभी से कहा गया। जदयू के प्रांतीय नेता राजेश्वर राणा ने कहा विषम परिस्थिति में हमारे समाज मे कोई भूखा ना रहे ये हम सब युवा की यह जिमेदारी है।
मौका पर युवा जदयू के नगर अध्यक्ष नवनीत सिंह उर्फ बिजली सिंह,चंदन चौधरी, गौरभ चौधरी,आर्यन मनी, विशाल सम्राट,रिशव सिंह, राम शंकर सिंह छोटू ,सुधांशु सिंह गोलू एवं भूषण सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ।