सफाईकर्मीयों को बर्षा से हेतु जयनगर नगर पंचायत ने दिया रेनकोट।
लोकेशन- मधुबनी!
रिपोर्टर- नवीन नायक!
मधुबनी जिले के जयनगर के नगर पंचायत जयनगर सभागार में नगर पंचायत के सभी कार्यरत सफाईकर्मीयों को नगर पंचायत प्रशासन के तरफ से बरसात के मौसम के मद्देनजर देखते हुए बर्षा मे सींग ने से बचने के लिए रेनकोट दिया गया।
इस मौके पर जानकारी देते हुए नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने बताया बरसात में कार्य करने में सफाईकर्मी को दिक्कतों का सामना न करना पड़े और न ही तबियत खराब हो। इसलिए नगर पंचायत प्रशासन ने आज सभी सफाईकर्मीयों को रेनकोट दिया गया है।