जयंत सिन्हा ने मजदूरों के मुद्दे पर कहा हां हमारी सरकार दोषी है
कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन 3.0 चल रहा है और ये अभी 17 मई तक चलने वाला है. इसके बाद भी लॉकडाउन 4.0 देखने को मिलेगा पर वो किस रूप में रहेगा ये देखे जाना बाकी है. केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से सुझाव मांगे है जिस तर्ज पर लॉकडाउन 4.0 लगाया जाएगा. केंद्र सरकार पर प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर लगातार हमले कर रहा है.
एक न्यूज कार्यक्रम में इस मुद्दे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद जयंत सिन्हा के बीच जमकर बहस हुई. कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला. मनीष तिवारी ने कहा लॉकडाउन के बाद देश में जो हालात है, उसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार ठहराया. इसके बाद मनीष तिवारी ने जयंत सिन्हा से कई सवाल किए.
मनीष तिवारी ने कहा इस त्रासदी का कारण केंद्र सरकार है, केंद्र सरकार ने बिल्कुल गलत तरीके से लॉकडाउन लगाया था. सरकार ने लॉकडाउन 4 घंटो के नतीजे पर लगा दिया, बल्कि सरकार को 4 से 5 दिनों में लॉकडाउन लगने वाला है ये बता कर लॉकडाउन लगाना चाहिए था. इससे सभी लोग अपनी अपनी जगह पर ही रहें. और इनमे से जो लोग जाना चाहते है, उनके लिए घर जाने की व्यवस्था कराई जानी चाहिए थी. फिर इनके घर पहुंच जाने के बाद लॉकडाउन लगाना चाहिए था.
इस पर जयंत सिन्हा ने कहा हमें इस वक़्त राजनीति नहीं करनी है. हमें पता है कि लाखो मजदूर सड़कों पर है.
ऐसे हम सबको राजनीति करने की जगह इनकी मिलजुलकर मदद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं इंसानियत के लिए भीख मांग रहा हूं कि ट्रेन चला दीजिए, ताकि सड़कों पर जो मजदूर फंसे हुए है वो अपने अपने घर जा सके. जयंत सिन्हा आगे कहते है केंद्र सरकार मजदूरों कि हर संभव मदद करने की कोशिश कर रही है. अब राज्यो को भी आगे आकर इनकी मदद करनी चाहिए और अपने अपने राज्यो के लिए अधिक ट्रेन चलवाने के लिए मांग करनी चाहिए.