IPL 2021 CSK vs PBKS: जानिए कब, कहां और कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में आज दो मैच खेले जाने हैं, पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है। सीएसके पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुका है, जबकि पंजाब किंग्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुका है। सीएसके और पंजाब किंग्स दोनों का यह आखिरी लीग मुकाबला है। सीएसके अगर जीत दर्ज कर लेता है, तो उसका टॉप-2 में बने रहना तय रहेगा। सीएसके के खाते में 18 प्वॉइंट्स हैं और अगर टीम जीत गई तो प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर भी पहुंच जाएगी।
चेन्नई-पंजाब मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट कब, कहां और कैसे देख पांएगे-
कब और कहां खेला जाएगा यह मैच?
चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का 53वां मैच दुबई के दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में 7 अक्टूबर को खेला जाएगा।
किस समय शुरू होगा मैच?
यह मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले दोपहर 3 बजे होगा।
लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकेंगे?
इस मैच का लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।
लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देख पाएंगे।