INVICTUS EDUCARE के छात्रों ने इस वर्ष भी लहराया परचम, रहा शतप्रतिशत परिणाम।
एक तरफ जहां कोरोना जैसे विषाणु लक्षण से पूरा भारत परेशान व लॉकडाउन पर है। वही दूसरी तरफ बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा समिति द्वारा सत्र 2018-20 के नतीजे भी मंगलवार देर शाम को बोर्ड के वेबसाइट पर घोषित कर दिया गया।
वहीं बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। वही चुनाव के मद्देनजर इस वर्ष महीने के भीतर ही परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिया गया है। बताते चलें कि इस वर्ष भी दरभंगा के INVICTUS EDUCARE के छात्रों ने परचम लहराया है।
बता दे कि इस वर्ष 12th साइंस में INVICTUS EDUCARE के छात्रों ने फिर से बिहार का नाम किया रौशन । 1
- 17 students को — 400 से अधिक अंक प्राप्त हुए
- 210 students को — 350 से अधिक अंक प्राप्त हुए
- और सभी student को – 300 से अधिक अंक प्राप्त हुए
वही कोचिंग संस्थान के संचालक Dr. P. K. Sudhanshu ने बताया कि एक शिक्षक का मुख्य पूंजी उनके विद्यार्थी ही होते हैं। जो अपने अथक परिश्रम से अपने शिक्षक को समाज मे गौरवान्वित कर अधिक ऊर्जावान बनाते है।
किसी भी प्रकार के जानकारी के लिए INVICTUS EDUCARE क़े office के मो.-9470628592 पर संपर्क करे ।