भारत के एक और पड़ोसी से संबंध बिगड़ने के आसार, अब सीमा पर करेगा सैनिकों की तैनाती
हमारा देश कोरोना वायरस की महामारी के चलते देश मुश्किल में है ऊपर से आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. बताया। जाता है कि 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हुई है. इसके अलावा हमारा एक पड़ोसी जो हमें हर वक़्त परेशान करने की फ़िराक में रहता है. इसके अलावा चीन के साथ भी हमारे हालात कुछ अच्छे नहीं है और अब हमारा एक और पड़ोसी से विवाद हो गया है. नेपाल और भारत के बीच चल रहे सीमा विवाद में नेपाल के तरफ से एक और विवादास्पद फैसला लिया गया है. नेपाल सरकार ने हमारे दोनो देशों की खुली हुई सीमाओं को बंद करने का और सरकार के द्वारा निर्धारित सीमा क्षेत्र से ही नेपाल में एंट्री देने का फैसला किया है. अब भारत के साथ अपने तनाव कि देखते हुए नेपाल ने अपने सीमवर्ती क्षेत्रों में सेना की तैनाती को भी मंजूरी दी है. ये इतिहास में पहली बार हुआ है.
आपको बता दें हमारे देश और नेपाल के बीच करीब 1700 किलोमीटर की खुली हुई सीमाएं है. अभी तक नेपाल भारतीय लोगो को आने जाने के वक़्त बिना रोक टोक अपनी सुविधा के मुताबिक इन खुली सीमाओं से एंट्री मिलती थी. नेपाल सरकार के इस ताजा फैसले से अब सिर्फ निर्धारित सीमा से ही नेपाल प्रवेश करने की इजाजत मिलेगी.
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक नेपाल सरकार ने जिस दिन भारतीय क्षेत्रों को मिलाकर अपना नया नक्शा जारी किया था, ये निर्णय उसी दौरान लिया गया है. लेकिन सरकार ने एक हफ्ते तक इस निर्णय को छिपा कर रखा. इस राजपत्र में प्रकाशित करने के बाद इसे सार्वजनिक किया गया है.