Thursday, September 28, 2023
Home स्पोर्ट्स India vs Australia: पहला टी20 मैच आज |

India vs Australia: पहला टी20 मैच आज |

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

 विश्व कप में अपने सही संतुलन की तलाश में लगी भारतीय क्रिकेट टीम रविवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में अपने दबदबे को कायम रखना चाहेगी। इंग्लैंड में 30 जून से शुरू होने वाले आइसीसी क्रिकेट विश्व कप से पहले भारत की यह आखिरी सीरीज है, जिसमें उसे दो टी-20 और पांच वनडे मैच खेलने हैं। कंगारू टीम के खिलाफ पहले मैच में 2 छक्के लगाते ही भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। 

भारत ने पिछले महीने ही विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट और वनडे सीरीज जीती है।

भारतीय कोच रवि शास्त्री अब विश्व कप से पहले टीम में कुछ स्थानों को पक्का करना चाहेंगे। रिषभ पंत और हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर टीम में अपना स्थान पक्का करना चाहेंगे।

पंत ने जहां, वनडे में दिनेश कार्तिक का स्थान लिया है तो वहीं शंकर ने न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार बल्लेबाजी की है।

चोटिल हार्दिक पांड्या के टीम से बाहर होने से शंकर के पास खुद को साबित करने का मौका है। कार्तिक को अभी भी टी-20 टीम में शामिल किया गया है और यह उनके लिए आखिरी मौका हो सकता है।

गेंदबाजी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिर से टीम में वापस लौट आए हैं। बुमराह टी-20 में 50 विकेट पूरा करने से मात्र दो विकेट दूर हैं। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दूसरें गेंदबाज होंगे।

उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन यह कारनामा कर चुके हैं। सभी की नजरें लेग स्पिनर मयंक मारकंडे पर होंगी, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं। इसके अलावा भारत युजवेंद्रा सिंह चहल और क्रुणाल पांड्या के साथ भी उतर सकता है।

भारतीय कप्तान कोहली अपने पिछले साल के प्रदर्शन को यहां भी दोहराना चाहेंगे। उन्होंने पिछले तीन प्रारूपों में 38 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 2735 रन बनाए थे। कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 टी-20 मैचों में 61 का औसत रहा है, जिसमें पांच अर्धशतक भी शामिल है।

भारत से शुरू, भारत पर खत्म : दूसरी तरफ आरोन फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन महीने पहले भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद से कोई टी-20 मैच नहीं खेला है।

हालांकि उसके खिलाड़ी बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलकर खुद को तरोतराजा रखे हुए हैं। टीम में फिंच सहित छह ऐसे खिलाड़ी हैं जो बीबीएल में खेले थे।

डार्सी शॉर्ट बीबीएल में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। उन्होंने होबार्ट हरिकेंस की ओर से 15 मैचों में 637 रन बनाए थे। वहीं, केन रिचर्डसन लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 24 विकेट चटकाए थे।

टीम :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, युजवेंद्रा सिंह चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, मयंक मारकंडे।

ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, जेसन बेहरनड्रॉफ, नाथन कूल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकोंब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, झेई रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम जांपा।

नंबर गेम- 

-दो टी-20 विशाखापत्तनम के मैदान पर खेले जा चुके हैं। 2012 में भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुआ मैच बारिश से रद हुआ, तो वहीं 2016 में भारत ने श्रीलंका को 82 रन पर ढेर कर दिया था। 

– 2 छक्के लगाते ही भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

अडाणी-ग्रीन और एनर्जी-सोल्यूसंस में अपनी 2.67% हिस्सेदारी बेचेगी IHC कैपिटल: इस महीने अडाणी ग्रुप ने 20 दिनों में टोटल 2.1% स्टेक्स बेचे हैं

नई दिल्लीएक घंटा पहलेकॉपी लिंकआबूधाबी बेस्ड IHC कैपिटल होल्डिंग LLC ने अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और अडाणी एनर्जी सोल्यूसंस लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी को...

हैरी पॉटर के प्रोफेसर डम्बलडोर का निधन: निमोनिया से पीड़ित थे एक्टर सर माइकल गैम्बन, पॉटर सीरीज की 6 फिल्मों का हिस्सा रहे

10 मिनट पहलेकॉपी लिंकहॉलीवुड की मशहूर हैरी पॉटर सीरीज में प्रोफेसर एल्बस डम्बलडोर का किरदार निभाने वाले एक्टर सर माइकल गैम्बन का निधन हो...

Chandrayaan-3: चांद पर अब तक नहीं जगे विक्रम और प्रज्ञान, सोमनाथ मंदिर पहुंचे इसरो चीफ; की पूजा अर्चना

ऐप पर पढ़ेंChandrayaan 3: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो के वैज्ञानिक कई दिन से चंद्रयान-3 के लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान को जगाने...

क्या टीम इंडिया की विश्व कप की तैयारी से खुश हैं राहुल द्रविड़, ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद दिया ये बयान

ऐप पर पढ़ेंभारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में मिली हार के बावजूद...

Recent Comments