आयकर विभाग ने किया आग्रह बचे धोखाधड़ी से
कोरोना वायरस के चलते देश जो कि पिछले एक महीने से ज्यादा वक़्त से लॉकडाउन में है। इस वजह से देश की अर्थव्यवस्था बहुत बुरी तरह प्रभावित हुई है। अब सरकार साइबर अटैक को लेकर देश की जनता को जागरूक कर रही है इसी बीच, आयकर विभाग ने आयकरदाताओं को रिफंड वादा करने वाले फिशिंग ई मेल और संदेश के प्रति आग्रह किया है।
आयकर विभाग ने करदाताओं को इस तरह किसी भी ई मेल पर क्लिक नहीं करने को कहा है। विभाग की तरफ से एक स्क्रीन शॉट भी शेयर किया गया है, जिसमे लिखा है कि कोरोनावायरस की वजह से सरकार ने सभी आयकरदाताओं को रिफंड देने का फैसला किया है। इस मुश्किल वक़्त में वित्तीय सहायता पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। आयकर विभाग ने इसी तरह किसी भी ई मेल और मैसेज से बेचने को कहा है।
आयकर विभाग की तरफ से रविवार को अपने सोशल मीडिया (ट्विटर) के जरिए देश के करदाताओं को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। किसी भी ऐसे लिंक पर क्लिक ना करें, जिसमे रिफंड देने का वादा किया गया हो। “ऐसा कोई भी मैसेज आयकर विभाग की तरफ से नहीं भेजा गया है”।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक सरकार ने 8 से 29 अप्रैल के बीच विभाग ने अलग अलग श्रेणी के करदाताओं को 9000 करोड़ रुपए से अधिक 14 लाख रिफंड जारी किए है। जिनमे व्यक्तिगत, हिन्दू अविभाजित परिवार, प्रोपराइटर, फ्रम, कॉरपोरेट, स्टार्टअप्स और लघु और मध्यम उपक्रम श्रेणी के आयकरदाता शामिल है। कोविड 19 की वजह से प्रभावित लोगो और कंपनियों के राहत के लिए आयकर विभाग ने रिफंड जारी करने की प्रक्रिया को तेज करेगा ऐसा वित्त मंत्रालय ने 8 अप्रैल को कहा था।
मंत्रालय के अनुसार पांच लाख रुपए तक के लंबित रिफंड जारी करने के काम में तेजी लाई जाएगी। इससे 14 लाख करदाताओं को इससे लाभ होगा।