मधुबनी मे कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहुँची 23 झंझारपुर बना हॉटस्पॉट।
रिपोर्टर- नवीन नायक।मधुबनी। मधुबनी जिले मे 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस के साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है । सभी 5 लोग झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र के पत्तिटोल निवासी है।इस जगह को कन्टेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया।
मधुबनी जिले में कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई।आज सोमवार को 5 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि मधुबनी जिला पदाधिकारी निलेश रामचंद्र देवता ने विडियो जारी कर किया।
यह सभी नए 5 मरीज जिले के झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र के पतिटोल निवासी है।झंझारपुर अब मधुबनी जिले का कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है।आपको बता दू कि झंझारपुर में पहले कोरोना के 4 पॉजिटिव मरीज थे और अब इन पांच मरीजों के पॉजिटिव मिलने से मधुबनी के झंझारपुर अनुमंडल में कोरोना के कुल 9 मामले हो गए हैं वहीं जिले में कुल 23 संक्रमित है।ये सभी मरीज किनके संपर्क में आए थे, कैसे संक्रमित हुए, अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है।