गलत ढंग से वाहन चलाने एवं नगर निगम सफाई कर्मी की लापरवाही से उत्पन्न होती है जाम समस्या
सोनू झा दरभंगा मानवाधिकार इमरजेंसी सोशल हेल्पलाइन प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बढ़ती जाम समस्या का कारण गलत ढंग से गाड़ी चलाने एवं नगर निगम सफाई कर्मी की लापरवाही बताया आगे प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि दोनार चौक बेता चौक मिर्जापुर जिला स्कूल के समीप हर दिन भयंकर जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है
वाहन चालक द्वारा जल्दी बाजी में निकलने के चक्कर में जाम लग जाता है वहीं दूसरी और नगर निगम सफाई कर्मी द्वारा जिस वक्त लोग अपने कार्यालय या दूसरे कार्य से सुबह 09 बजे के बाद निकलते हैं तभी उसी वक्त जेसीबी एवं ट्रैक्टर लेकर घंटों जाम की समस्या उत्पन्न कर देती है जिस कारण पूरा शहर मैं भारी जाम की समस्या उत्पन्न होती है

वही आम जनता को इस भारी जाम से परेशानी हर दिन हो रही है अगर नगर निगम द्वारा कचरा हटाने के कार्य को सुबह-सुबह कर दे और ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर दंडात्मक कार्रवाई करें तो यह समस्या उत्पन्न नहीं होगी और लोग अपनी मंजिल आसानी से पहुंच पाएंगे