घर मे लगी आग , लाखो की संपत्ति जलकर खाक
■ पीड़ित परिवार के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न
■ मौके पर पहुंचे उप प्रमुख साजिद मुफ्फर बबलू ने दिया हर संभव मदद का भरोसा
सिंहवाड़ा। कटासा पंचायत के कठलिया गाँव मे मंगलवार को मो. जावेद के घर मे अज्ञात कारण से आग लगने से कपड़ा, राशन समान व अन्य जरूरी सामान जलकर खाक हो गया। गृहस्वामी ने बताया कि अचानक दोपहर में अचानक घर मे तेज लपटे के साथ लगी आग में लगभग 50 हजार की सम्पति जलकर खाक हो गया।
हल्ला होने पे जुटे आस पड़ोस के लोगो ने मोटर के सहारे 2 घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया। ग्रामीण व एल्जेडी प्रखंड प्रवक्ता एम ए हासमी, जदयू नेता बदर आजम हासमी ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि समय रहते ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया नही तो कई घर आग की चपेट में आ जाता।