आज मसानखोन पंचायत अंतर्गत भदौल महादलित टोले में माननीय विधायक शशिभूषण हजारी जी का भव्य स्वागत किया गया।
आज मसानखोन पंचायत अंतर्गत भदौल महादलित टोले में मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा की अध्यक्षता में कुशेश्वरस्थान विधानसभा से लगातार तीसरी बार विधायक बने शशिभूषण हजारी का भव्य स्वागत किया गया।महादलित प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक केदार सदा ने विधायक शशिभूषण हजारी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा का पाग,चादर एवं माला से सम्मानित किया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक शशिभूषण हजारी नें लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं कहा की महादलित लोगों का विकास हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी,मैं इस महादलित टोले से हीं बचे हुए विकास के कामों को शुरू करूँगा।भाजपा मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा ने अपने संबोधन में कहा की आप गरीब लोगों के बदौलत हीं तीसरी बार गरीब का बेटा विधायक बना है एवं आप लोगों के सम्मान में कोई भी कमी नही रहने दी जाएगी।कार्यक्रम को मंडल महामंत्री संजय कुमार सिंह,महिला नेत्री इंदु देवी,जद यू के पंचायत अध्यक्ष रामबाबू सिंह,मिस्टर सदा,आनंद सदा,कैलाश राय ने संबोधित किया।