गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा खत, तृणमूल कांग्रेस बोली आरोप साबित करें
कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन की स्थिति में है। लॉकडाउन 3.0 17 मई तक चलेगा। और आगे पता नहीं क्या होने वाला है। इसी बीच कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की सरकार को खत लिखा है। और गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया है। अमित शाह ने खत के जरिए पश्चिम बंगाल की सरकार से पूछा है कि पश्चिम बंगाल प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर चुप क्यों है? इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह के इस खत पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
टीएमसी के सांसद अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर अमित शाह के खत का जवाब दिया है। अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर कहा है कि इस संकट की घड़ी में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहने वाले केंद्रीय गृह मंत्री झूठ के पुलिंदा के साथ लोगो को गुमराह करने के लिए हफ़्तों की चुप्पी के बाद बोल रहे है। विडम्बना यह है कि लोगो को अपनी सरकार ने है उनके हाल पर छोड़ दिया है। अमित शाह, अपने फर्जी आरोपों को साबित करें या माफी मांगे।
दरअसल प्रवासी मजदूरों के मुद्दे के संबंध में गृह मंत्री अमित शाह ने खत लिख कर पश्चिम बंगाल की सरकार से सवाल पूछा है। दूसरे राज्यो में फंसे बंगाल के मजदूरों की ट्रेन से वापसी क्यों नहीं हो रही है। पश्चिम बंगाल उन मजदूरों के लिए कदम उठाए, क्योंकि पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूर परेशान है।