इतिहासकार, फिल्मकार, रिपब्लिक पार्टी के बिहार प्रभारी ने लॉकडाउन के लिए प्रधानमंत्री को दिया समर्थन
सोनू झा त्रिपुरारी रवि के पटवा ने कहा हम नरेंद्र भाई मोदी के आभारी हैं जिन्होंने ने चायनीस वायरस करोना से बचने का, लड़ने का अपूर्व शब्द ब्रह्म की सकारात्मक उर्जा समस्त राष्ट्र को नहीं वरन समस्त विश्व को दिया।
कहते हैं बड़ा बड़ा युद्ध योजना,कौशल और उत्साह से ही जीता जाता है। हमें काफी चौकस रहना होगा। नरेंद्र भाई मोदी के सकारात्मक, ऊर्जावान नेतृत्व में हमें चलना है और पूरी दुनिया में भारतवर्ष को सर्वोपरि बनाना है। रवि के पटवा, अध्यक्ष हिन्द सुराज, अध्यक्ष हिन्दू बुनकर समाज, अध्यक्ष अम्बेडकर संस्थान, समाजसेवी, इतिहासकार, फिल्मकार, बिहार प्रभारी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अ).