हिना खान ने फैन्स के लिए शेयर किया आरती का वीडियो
पूरे देश लॉक डाउन में है। तीसरे चरण का लॉक डाउन 17 मई तक चलेगा। इस कारण से किसी भी तरह की फिल्म की शूटिंग या टीवी सीरियल्स कि शूटिंग बंद है और स्टार्स अपने इस खाली समय का भरपूर मजा उठा रहे है। और अपने फैंस का मनोरंजन कर रहे है। हिना खान भी कुछ इस है तरह लॉक डाउन का फायदा उठा रही है। हिना खान सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों का भी पूरा ख्याल रख रही है और उनका खूब मनोरंजन कर रही है। क्योंकि ना तो वो घर से बाहर निकाल रही है। इस तरह वो लोगो का और खुद का मन बहला रही है। एक बेहतर टाइम पास साबित हुई है। हिना खान के अभी हाल के विडियोज इस बात का सबूत है।
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो आरती करती हुई नजर आ रही है। जब उनसे किसी ने पूछा आप क्या कर रही है? तो हिना खान ने भक्ति के स्वर में उत्तर दिया कुछ नहीं, लॉक डाउन में देवताओं की आरती उतार रही हूं।
हिना खान अपने सभी सोशल मीडिया यानी फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, और टिक टोक के साइन बोर्ड रख कर उनकी आरती उतारती हुई नजर आ रही है और हिना खान ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स को लॉकडाउन का भगवान मान लिया है। हिना खान का ये वीडियो बहुत तेजी के साथ वाइरल हो रहा है।
कई स्टार्स लॉक डाउन के दौरान कुकिंग कर रहे है कुछ अपने वर्क आउट की विडियोज शेयर कर रहे है तो कुछ अपने घर के कामों में हाथ बंटा रहे है। हिना खान ने अपना एक वीडियो स्केचिंग करते हुए भी शेयर किया था। कुछ दिन पहले हिना ने लॉक डाउन में रोजा रख कर पूरी दुनिया की सलामती के लिए अल्लाह से दुआ मांगने को कहा था।