सरकार का जवाब नहीं हो रहा कोई उल्लंघन।
कोरोना वायरस को ट्रैक करने के लिए सरकार की तरफ से एक ऐप को प्रोमोट किया जा रहा है जिसका नाम है आरोग्य सेतु ऐप।
कोरोना ट्रैकिंग ऐप आरोग्य सेतु में सुरक्षा मानकों का कोई उल्लंघन नहीं हो रहा है। सरकार ने एक फ्रांसीसी व्हाइट हेट या एथिकल हैकर के दावे के जवाब में यह बात कही है। इस हैकर ने यह खुलासा किया था कि 90 मिलियन भारतीयों की गोपनीयता दांव पर है। केंद्र सरकार ने बुधवार को एक विस्तृत बयान दिया है। उसमे सरकार ने कहा है कि कोई डेटा या सुरक्षा उल्लंघन नहीं हुआ है। और किसी भी उपयोगकर्ता की कोई भी व्यक्तिगत जानकारी इस ऐप के कारण खतरे में साबित नहीं हुई है।
इस फ्रांसीसी हैकर ने किसी ज्ञात प्वाइंट के साथ अज्ञात प्वाइंट के साथ बने त्रिकोण का जिक्र करते हुए सरकार से कुछ सवाल पूछे थे। सरकार के इस बयान से खफा हैकर ने कुछ घंटे पहले ट्वीट कर कहा है “मूल रूप से, आपने कहा था” यहां देखने के लिए कुछ भी नहीं। हम आपको बताएंगे। मैं कल आपके पास वापस आऊंगा।”
ये हैकर एलियट एल्डरसन के नाम से अपने ट्विटर अकाउंट चलाता है। इस हैकर ने पहले भी आधार ऐप की खामियों को उजागर कर चुका है। इस हैकर ने सुरक्षा मुद्दे को लेकर चेतावनी वाले कई ट्वीट किए थे। इस हैकर एल्डरसन ने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा था कि आप सही थे। एल्डरसन ने ट्वीट कर कहा, Hi आरोग्य सेतु, आपके ऐप में सुरक्षा सें जुड़ा एक मुद्दा पाया गया है। 90 मिलियन भारतीयों की गोपनीयता दांव पर है क्या आप मुझसे निजी रूप से संपर्क कर सकते है? सादर। PS: राहुल गांधी शी थे।
दरअसल कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने कहा था आरोग्य सेतु ऐप भरोसे के लायक नहीं है। ये एक मास सर्वेलेंस ऐप है।