कोरोना महामारी से निपटने में सरकार रही विफल : देव कुमार चौरसिया
दिनांक 18 जून को राष्ट्रीय जनता दल हाजीपुर विधानसभा के प्रबल प्रत्याशी श्री देव कुमार चौरसिया ने पानापुर लंगा पंचायत का सघन दौरा किया लोगों से मिल रहे प्यार और अपार समर्थन से भाव विभोर होते हुए उन्होंने कहा कि इस बार हाजीपुर विधानसभा में कोई लड़ाई नहीं होगा इसी क्रम में उन्होंने डबल इंजन सरकार पर जमकर हमला किया 15 साल से नीतीश कुमार और बीजेपी सरकार में साथ है 6 साल से केंद्र में भी सरकार है |बावजूद इसके बेरोजगारी चरम पर है शिक्षा स्वास्थ्य का स्तर गिर गया है और कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है| चारों तरफ हत्या लूट बलात्कार हाहाकार मचा हुआ है कोरोना महामारी से निपटने में सरकार विफल है ।
बिहार के 50 लाख से ज्यादा हमारे जो मजदूर भाई बाहर रहते हैं उन्हें विपक्ष के दबाव के कारण ही किसी तरह लाने का सरकार ने मन बनाया लेकिन उन्हें ठीक तरह से ना ही उपचार दिया गया ना ही राशन दिया गया ना ही रोजगार की उचित व्यवस्था की गई इस कारण सभी वर्गों में सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त दूसरी तरफ लॉकडाउन में फंसे हजारों बिहार के छात्र कोटा में तड़प रहे थे लेकिन बिहार की निकम्मी सरकार ने उन्हें लाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई इसके विपरीत उनके जो विधायक और सांसद थे वह खुद अपने बच्चे को कोटा से लाकर उन तमाम छात्रों के माता-पिता के कलेजे पर सांप लुटवानी का काम करते थे एक ही राज्य में दो तरह का कानून नहीं होना चाहिए नीतीश कुमार को पता होना चाहिए कि यही लोग प्यार करते हैं तो सरकार बनता है और यही लोग आक्रोशित हो जाएंगे तो सड़क पर भी जगह नहीं मिलेगा हर मोर्चे पर विफल यह डबल इंजन की सरकार को 1 मिनट भी सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है |
जब लोग भूख प्यास और पैदल चलकर ट्रेन से कट रहे थे बस से कुचले जा रहे थे | केंद्र और राज्य की सरकार चिर निद्रा में सोई हुई थी| सरकार के सभी मंत्री और विधायक सांसद यहां तक कि मुख्यमंत्री भी 90 दिन तक या अभी तक अपने बंगले से बाहर नहीं निकले यह जरूर है कि 72 बसों की मजदूरों के लिए व्यवस्था नहीं कर पाने वाली भारतीय जनता पार्टी 72000 एलईडी टीवी लगाकर वर्चुअल रैली कर गरीबों को चिढ़ाने का काम कर रही है|
इसका खामियाजा आने वाला बिहार विधानसभा चुनाव में जरूर भुगतना पड़ेगा इस बार बिहार में सरकार को मुंह की खानी पड़ेगी और बिहार में पुनः सामाजिक न्याय की सरकार बनेगी और विकास का मार्ग प्रशस्त होगा इस जनसंपर्क अभियान में राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष पंछी लाल राय, वरिष्ठ राजद नेता चंद्र केतु प्रसाद यादव, हर्ष नारायण यादव , नोखेलाल राय, राज कमल सिंह, पप्पू कुशवाहा ,गुलाम अशोक राय, मुखिया दिनेश्वर राय, विश्वनाथ राय, सरवर खान, हरेंद्र पंडित, डॉ उमेश कुमार, रोशन कुमार , अनिरुद्ध यादव ,मोहम्मद शब्बीर हसन, उपेंद्र राय, जय प्रकाश राय, जय दयाल शर्मा ,अभिमन्यु यादव, रविंद्र कुमार ,नौशाद आलम, राकेश कुमार, अदि लोग उपस्थित रहे | इस क्रम में पानापुर लंगा पंचायत में 6 मीटिंग हुआ पहली बैठक अशोक गुप्ता ,दूसरा बैठक महेश राय, तीसरा बैठक मुन्ना जी, जगदंबा स्थान, चौथा बैठक जगदंबा स्थान उमेश ठाकुर, पांचवी बैठक महेश भगत जी और आखिरी बैठक रविकांत यादव जी के दरवाजे पर हुआ| बैठक की अध्यक्षता डॉ उमेश कुमार ने किया और संचालन राजद के पूर्व जिला प्रवक्ता रवि कुमार चौरसिया ने की |