सुशासन सरकार की नाकाम नतीजा समीर को दिया मौत के घाट उतार जातिवाद का मुद्दा बनाकर दीया मौत के घाट उतार
सोनू झा दरभंगा बिहार
बिहार में चुनाव होने वाली है जिसको लेकर कि बिहार के सभी नेताओं तैयारी में जुटे हुए हैं वही जनता में बिहार के दरभंगा जिला में हायाघाट प्रखंड के अंतर्गत ए पीएम थाना ओपी थाना क्षेत्र के ज्योति कुमारी नामक लड़की के साथ हत्या कर कुछ दिन पहले एक दीजिए जिसकी पुष्टि करंट लगने से हुई अधिकारी का बताया गया फिर से जातिवाद का मुद्दा बनाकर के सिधौली पंचायत
सुबपत्ती गांव में विगत कुछ वर्षों से सरकारी जमीन को लेकर कुछ ग्रामीणों ने घर बनाया जो कि उनके पूर्वजों के द्वारा कई वर्षों से रह रहे हैं दूसरी पक्ष के पासवान तथा दास तथा विभिन्न समुदाय के लोगों उस जमीन को पाने के लिए कब्जा करना चाहते हैं तथा अल्पसंख्यक के नाम पर कुछ नेताओं के बहकावे में आकर मारपीट करने के लिए आगे आ जाते हैं वह जमीन पर टाइटल सूट तथा 144 धारा लगा हुई है |
उसके बावजूद एक आम के लिए 2 दिन पहले हुई थोड़ी बहुत उलझने की स्थिति पैदा हुई जब इसकी सूचना नजदीकी थाना क्षेत्र ओपी प्रभारी वरुण गोस्वामीको दी गईतो उन्होंने दोनों पक्षों पर 107 लगाकर छोड़ दिया तथा चेतावनी दी कुछ नेता के बहकावे में आकर जातिवाद मुद्दा बनाकर सोमवार की शाम5:00 बजे शाम में सुरेंद्र दास नामक व्यक्ति अचानक से नशे में लाठी लेकर चौक पर जाकर ब्राह्मण वादियों को गाली देने लगा जब उसे समझाने के लिए गांव के कुछ लोग गए तो उन्होंने उन पर जानलेवा हमला कर दिया |
तभी चारों ओर से पासवान दास बिरजू नामक व्यक्ति जोकि पचकोड़ी दासका पुत्र है तथा उसका बड़ा बेटा ललित दास सोहन दास जोगान दाससभी ने मिलकर ब्राह्मण वादियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया जब दोनों पक्षों की मारपीट हुई जिसमें ग्रामीणों की तरफ से एक व्यक्ति साहिल नामक जो कि दिल्ली में काम करता था अपनी बीवी के साथ तथा घर परिवार बच्चे के साथ गांव लौटे थे अचानक सुनने घर से जब निकला गांव का माहौल इस तरह बना हुआ था कि चारों ओर से उसे घेरकर जातिवाद का मुद्दा बनाकर लाठी चलाने लगे जब उसे डीएमसीएच अस्पताल ले जाया गयातब तक डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया बाकी तीन-चार अभी इलाज में है दूसरी पक्ष की छे आरोपी को मौके पर पहुंची पुलिस ने हिरासत में ले ली है तथा बाकी आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं
मौके पर पहुंचकर दरभंगा जिला के सिटी एसपी योगेंद्र कुमार डीएसपी अनुज कुमार अशोक पेपर मिल थाना प्रभारी वज्र पुलिस के साथ आसपास के सभी थाना मौजूद थे योगेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी को सजा जरूर मिलेगी लेकिन सरकार से यह बहुत बड़ा सवाल क्या चुनाव आते ही खून की नदियां बहने चालू हो गई है
अब देखना यह है कि या मामले में क्या आरोपी को सजा मिलेगी
क्या बाहर से आए प्रवासी मजदूर को गांव आते ही राजनीति का एक हिस्सा देकर मौत के घाट उतार दिए जाते हैंl