गांगुली ने कहा फिलहाल कोई क्रिकेट नहीं
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयान से क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लग सकता है, जिसको अभी भी ये उम्मीद है क्रिकेट खेला जाएगा।कोरोनावायरस के कारण निकट भविष्य में भारत में किसी तरह के मैच नहीं होंगे। कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया का खेल कैलेंडर रुक गया है भारत भी इससे अछूता नहीं है। पहले सभी सीरीज व टूर्नामेंट रद्द हो चुके है।
आपको बता दें हालिया दिनों ने कोरोना के मामलों में गिरावट आई है उनमें से जर्मनी एक है। अगर देखा जाए तो इस वजह से जर्मनी अपनी फुटबॉल लीग दोबारा शुरू कर सकता है। गांगुली ने साफ किया है कि जर्मनी की परिस्थिति भारत से बिल्कुल अलग है। गांगुली ने टाइम्स ऑफ इंडिया जो की एक अंग्रेजी अख़बार है उनसे बात करते हुए कहा कि जर्मनी और भारत की सामाजिक हकीकत काफी अलग है। फिलहाल निकट भविष्य में भारत मर क्रिकेट नहीं होगी। इसमें जान का जोखिम है, और मैं खेल के पक्ष में नहीं हूं।
मार्च में होने वाली भारत व साउथ अफ्रीका की 3 वनडे सीरीज भी रद्द हो गई थी। इसी कोरोनावायरस के कारण आईपीएल जो कि 29 कर्च से शुरू होने वाला था उस भी अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। बीसीसीआई आईपीएल के लिए नई विंडो तलाश कर रहा है लेकिन उन्हें कोई नई विंडो नहीं मिल रही है। पहले बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड किया था और कहा था कि अगर हालात सुधरते है तो कोई उपयुक्त विंडो देखकर टूर्नामेंट का आयोजन हो सके लेकिन लॉक डाउन के एक्सटेंशन के कारण ये सभी संभावनाएं खत्म हो गई थी।
सौरव के मुताबिक ऐसे हालात में आईपीएल का आयोजन होना मुश्किल है, वो कहते है इस वक़्त एयरपोर्ट बंद है, कोई बाहर आ जा नहीं सकता है लोग अपने घरों में फंसे हुए है, दफ्तर भी बंद है, और ऐसा लग रहा है कि मई के मध्य तक ऐसा ही चलता रहेगा।
गांगुली ने कहा पूरी दुनिया ही ठप पड़ी है तो खिलाड़ी कैसे आएंगे और अगर खिलाड़ी ही नहीं आएंगे तो इतने बड़े टूर्नामेंट का आयोजन कैसे संभव है। ये तो कॉमन सेंस है। पूरी दुनिया में किसी भी तरह से खेल के पक्ष में इस वक़्त कुछ भी नहीं है, आईपीएल तो भूल ही जाइए।