पीएम मोदी को लेकर पूर्व वित्त मंत्री ने कसा तंज, पीएम मोदी की ही भाषा में दिया जवाब
देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है इसी को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने पीएम मोदी और सरकार पर निशाना साधा है. अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में मंत्री रह चुके यशवंत सिन्हा ने सोमवार को एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक सुनहरा अध्याय लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई. ऐसा यशवंत सिन्हा ने व्यंग्यात्मक अंदाज में पीएम मोदी को बढ़ाई दी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों और अर्थव्यवस्था के ढहने को लेकर तंज कसा है. अपने ट्वीट में यशवंत सिन्हा लिखते है कि भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक सुनहरा अध्याय जोड़ने के लिए पीएम मोदी को बधाई. अगला साल और भी बेहतर होने का वादा किया गया जब भारत कोविड 19 के मामलों में और भी ऊपर चढ जाएगा. और इसके साथ साथ अर्थव्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो जाएगी. आपको बता दें कि यशवंत सिन्हा पहले बीजेपी में ही थी फिर 2018 में उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने उन्ही शब्दों का प्रयोग किया जिनका उपयोग प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर पत्र लिखा था. अपने पत्र में पीएम मोदी ने लिखा था कि इस दिन पिछले साल भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक सुनहरा अध्याय शुरू हुआ था. यह कई दशकों के बाद था कि देश के लोगो ने पूर्ण बहुमत के साथ पूर्ण बहुमत वाली सरकार को वोट दिया था. पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में वित्त और विदेश मंत्री रह चुके है. अभी यशवंत सिन्हा पीएम मोदी की और उनकी सरकार की आर्थिक नीतियों के जबरदस्त आलोचक रहे है.
आपको बता दें भारत अब करीब दो लाख मामलों के साथ अब कोरोना वायरस के मामलों की सूची में दुनिया में 7 वें स्थान पर पहुंच गया है.