रमज़ान का पाक महीना शनिवार से शुरू लॉकडाउन के कारण पहली बार लोग घर पर ही पढ़ेंगे नमाज
बोखड़ा:- रमज़ान का पाक महीना शनिवार से शुरू हो गया है। लेकिन लॉकडाउन के कारण पहली बार लोग रोजा तो रख रहे हैं। लेकिन नमाज व तिलावत घर से ही करेंगे ।लॉक डाउन के कारण जुमा की नमाज़ और तरावीह की नमाज़ घर पर ही पढ़ेंगे हालांकि की करोना की वजह से पहले ही होली चैती छठ व नवरात्रा फीकी रही है।
शब ए बरात में भी लोग मस्जिद और कब्रिस्तान नहीं जा पाए। बोखरा उप प्रमुख आफताब आलम मिंटू व सामाजिक कार्यकर्ता जावेद अख्तर ने बताया कि करोना को हराने के लिए एकमात्र तरीका है सोशल डिस्टेंस बनाए रखना इसे ध्यान में रखते हुए सभी मस्जिदों में इमाम,मोअज्जिम के अलावा तीन लोग ही मस्जिद में सोशल डिस्टेंस बनाकर ही नमाज अदा करेंगे ।
लॉक डाउन व सामाजिक दूरी का पालन करते हुए रोजा रखे। तरावीह की नमाज मस्जिद में ना जाकर घर पर ही पढ़े रमजान में सामूहिक इफ्तार का आयोजन न करें, बल्कि अपने अपने घरों में इफ्तार करें ।इफ्तार पार्टी का आयोजन नहीं करें इन पैसे को आसपास के गरीब मजदूर व जरूरतमंद परिवारों की मदद करें।
वर्तमान में करोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए हमें ज्यादा ही सचेत एवं सतर्क रहने की आवश्यकता है। शारीरिक दूरी ही हमें संक्रमण से बचा सकती है। इसलिए आप सभी लोग घर के अंदर ही इबादत करें।राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो० शायान अख्तर ने रमज़ान शरीफ के शुभ मौके पर मुस्लिम भाइयों से घर पर ही नमाज पढ़ने और रोजा रखने की अपील की है। वहीं पूरी दुनिया को क्रोना वायरस की चपेट से निकलने के लिए अल्लाह से इबादत करने की अपील की। उन्होंने मुल्क एवं इंसानियत के नाते खास नमाज अदा करने की बात कही है।