अक्षय तृतीया भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर परशुराम अन्नपूर्णा भंडार के माध्यम से खाद्यसामग्री का वितरण किया गया !
आज दिनॉक 26/4/20 को अक्षय तृतीया भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर परशुराम अन्नपूर्णा भंडार के माध्यम से कोरोना महामारी में मानव हितार्थ सैकड़ों ज़रूरतमंद लोगों के बीच खाद्यसामग्री का वितरण किया गया !
इस मौक़े पर यहॉं आए विधायक अमरनाथ गामी ने कहा कि आज के इस वैश्विक महामारी में परशुराम अन्नपूर्णा भंडार के माध्यम से सामाजिक सहयोग से सैकड़ों ज़रूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री वितरण का कार्य किया जा रहा है ,यह बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है !
अक्षय तृतीया भगवान परशुराम की आज अवतरण दिवस है एवं इस मौक़े पर इस परशुराम अन्नपूर्णा भंडार में मुझे आने का अवसर मिला इस हेतु मैं इनके सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करता हूँ !
स्वामी विवेकानंद कैंसर हॉस्पीटल के संस्थापक डा०अशोक सिंह ने परशुराम जयंती की बधाई देते हुए कहा कि परशुराम अन्नपूर्णा भंडार के माध्यम से कोरोना महामारी में मानव हितार्थ नर सेवा नारायण सेवा को ध्येय मानकर ज़रूरतमंदों के बीच राशन वितरण कार्य को प्रशंसनीय बताते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया !
आँल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर चौधरी ने परशूराम जयंती के अवसर पर समस्त जिलावासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा की कलयुग मे सेवा व दान ही ईश्वर की आराधना का सर्वोत्तम साधन है। उन्होंने कहा की समाज के लोगों के सहयोग से एक भी जरूरतमंद लोग भूखे नही रहेंगे। जिस प्रकार आज समाज के लोग संकट के इस घड़ी मे जरूरतमंद लोगों के साथ खड़ा है यह अत्यंत सराहनीय है। जब तक संभव हो सकेगा तब तक हम सभी मिलकर परशुराम अन्नपूर्णा भंडार के माध्यम से लोगों को सहायता पहुँचाते रहेंगे।
इस अवसर पर उदयशंकर चौधरी,सुनील कुँवर,प्रशांत झा,राकेश सिंह,गगण झा,आदित्य नारायण चौधरी मन्ना,भूषण झा,ललन झा,आदित्य नारायण चौधरी मन्ना,उमेश चौधरी,मुकुन्द चौधरी,पप्पू चौधरी,दिनेश नारायण चौधरी,ललन झा,सुमित झा,विक्की चौधरी,संजीव झा,प्रेमशंकर झा,शंकर नारायण चौधरी,रंजीत चौधरी, निशांत चौधरी,पंकज झा उपस्थित थे।