गरीब व असहायो के बीच फूड पैकेट का वितरण
बोखड़ा:- कोरोना वायरस संक्रमण को खतरे को लेकर पूरे देश मे लॉक डाउन किया गया है।जिसका चौथा चरण आरंभ हो गया है। जिसमें गरीब ,असहाय व दैनिक मजदूरी करने वाले लोगो की स्थिति चरमरा गई है।
वही नानपुर प्रखंड छेत्र के रायपुर पंचायत में जिला कांग्रेस कमेटी के खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सह बोखड़ा प्रभारी रणधीर कुमार चौधरी के द्वारा गरीबों लाचारों एवं कमजोरों के बीच अपने आवासीय परिसर में मास्क , साबुन व फ़ूड पैकेट का वितरण किया गया।
वही श्री चौधरी ने बताया की अपने निजी कोष से खरीद कर लगभग सैकड़ों परिवारो के बीच सामान वितरण किया गया है। वही राहत सामग्री बांटने समय लोगों से बात करने से पता चला है किसान एवं मजदूर रोज कमाने वाले का बुरा हाल है सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाने की वजह से लोगों में भूखमरी जैसा हाल हो गया है।
मीडिया के माध्यम से बिहार सरकार से मैं मांग करता हूं की लॉक डाउन के कारण हो रही परेसानी में जरूरतमंदों एवं गरीबों को उचित सहायता राशि बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा दिया जाये साथ ही करोना वायरस की महामारी से बचाव के लिए पहले से मेडिकल सेवा बेहतर होनी चाहिए।
इसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए ।वही लोगों से अपील किया सरकार द्वारा दिए गए निर्देश का पालन व सोशल डिस्टेंस का पालन सभी लोग करें।