काव्य कुटुम्ब बिहार ने लोगो से किया लॉक डाउन के पालन की अपील
साहित्यिक और संस्कृतिक संस्था काव्य कुटुम्ब बिहार ने सोशल मीडिया और अन्य साधनों द्वारा बिहारवासियों से लॉक डाउन के अनुपालन का अनुरोध किया। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मुरारी ने बताया कि कोरोना का फिलहाल कोई ईलाज नही है लेकिन तनिक सावधानी को अपनाते हुए इससे बचा जा सकता है।
बचाव ही कोरोना को फैलने से रोक सकता है इस दिशा में माननीय मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का कदम सराहनीय है औऱ हमसभी अभी देश के साथ खड़े है। वही संस्था के प्रदेश कोषाध्यक्ष सोनू मिश्रा ने कहा कि जितना हो सके हमलोग घर मे ही कैद रहे एकबार यह आपदा टल जाएगी और स्तिथि सामान्य हो जाएगी फिर हमलोग अपने दैनिक जीवन को सुचारू रूप से जी सकेंगे। लेकिन वर्तमान परिदृश्य में यही उचित रहेगा कि हमलोग बाहर न निकले अगर अतिअनिवार्य हो तभी हमलोग बाहर निकले।
सोशल डिस्टेंस का शत प्रतिशत पालन करे। बिहार में चिकित्सा व्यवस्था की स्तिथि भी उतनी अच्छी नही है इसलिए जरूरी है कि अधिक से अधिक अपने घरों में ही कैद रहे। वही प्रदेश मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश झा ने बताया कि हम मिलकर इस कोरोना को बिहार से बाहर रखेंगे बशर्ते सभीलोग सचेत हो जाये, सतर्क रहें और लॉक डाउन का पालन करे।

इस संकट की घड़ी में हमारी सतर्कता ही हमे सुरक्षित रखेंगी आगे उन्होंने कहा कि हमलोगों ने प्रदेशवासियों से यह अपील की है कि वे अधिक से अधिक घर मे ही रहे और दिन में अधिक से साबुन से अपने हाथों को धोएं, आंख मुह नाक को छूने से बचे।