कल से शुरू होने जा रही है फ्लाइट्स, एयरपोर्ट ने किए खास इंतजाम
पिछले 2 महीनों से देश लॉकडाउन की स्थिति में है. अब केंद्र सरकार की तरफ से ढील दी जा रही है. इसी कड़ी में देश में लॉकडाउन के बीच बीएस, ट्रेन सर्विस शुरू होने के बाद अब विमान सेवा भी कल से शुरू होने ना रही है. दो महीनों बाद 25 मई से घरेलू उड़ानों उड़ान भरेगी. इसके लिए एयरपोर्ट खास तैयारी में लगे हुए है. एयरपोर्ट पर अब नए नियम और कानून के साथ सब कुछ बदला बदला सा होगा. एयरपोर्ट पर दो मीटर की दूरी और टचलेस सिस्टम फॉलो किया जाएगा.
कोरोना महामारी के कारण अब हर एयरपोर्ट पर हर कदम में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा. इन प्रोटोकॉल्स को लेकर एयरपोर्ट पर तैयारियां शुरू हो गई है. सरकार इन प्रोटोकॉल्स के लिए गाइडलाइंस जारी की है. जिसके अनुसार ही एयरपोर्ट पर खास तैयारियां की गई है.
अगर देश के आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में घरेलू उड़ानों को शुरू करने पर कहा है कि हमने नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी से इस संबंध में बात की है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी से कहा है कि उड़ाने शुरू करने से पहले महाराष्ट्र की स्थिति का जायजा लेना होगा. हम भी हवाई यात्रा की शुरुआत करना चाहते है लेकिन किस तरह से यात्री एयरपोर्ट के अंदर दाखिल होंगे, किस तरह से एयरपोर्ट का स्टाफ काम करेगा इन सब की जांच की जाएगी.
महाराष्ट्र को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं है कि राज्य में विमानन सेवाएं शुरू होंगी या नहीं. अभी भी महाराष्ट्र सरकार विमानन सेवाएं शुरू करने में अब भी असमंजस की स्थिति में है. इनका कहना है कि मुंबई और पुणे दोनो ही रेड ज़ोन में आते है। ऐसे में फ्लाईट की शुरुआत होगी तो आने जाने वाले लोग किस तरह से यात्रा करेंगे.