मशहूर ज्वेलरी डिजाइनर फराह खान निकली कोरोना नेगेटिव
सब तरफ कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है सब कोई अपने को सेफ रखने की कोशिश कर रहा है और लॉकडाउन के दौरान सभी अपने घरों में ही बने हुए हैं मशहूर ज्वैलरी डिजाइनर और सुजैन खान की बहन फराह खान को खुद ने कोरोना वायरस के लक्षण नजर आ रहे थे उनके स्टाफ के संपर्क में आने से उन्हे ऐसा फील हो रहा था । इसलिए उन्होंने टेस्ट करवाया और अब टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है इस बात को लेकर वह बहुत खुश हो रहे हैं ।यह बात उन्होंने खुद बताई है कि वहां कोरोना पॉजिटिव नहीं पाई गई है और अब वह अब 29 अप्रैल तक क्वारनटीन में ही रहने वाली है ।
फरहा खान में इसके साथ ही एक और ट्वीट किया उसके अंदर उन्होंने बताया कि , 'आपको पता है कि कोरोना टेस्ट में नेगेटिव आने से अच्छा क्या है? मेरे बच्चों और घर के स्टाफ के चेहरे की भयहीन खुशी. मेरा स्टाफ मेरे साथ 10 साल से है. इन सभी के चेहरे देखना अतुल्य था. खुशी संक्रामक होती है.'
फरहा खान के घर का स्टाफ का एक मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाया गया उसके बाद यह फराह खान क्वॉरेंटाइन वार्ड में शिफ्ट हो गई थी साथ ही फरहा ने डॉक्टर और बीएमसी की बहुत ज्यादा तारीफ भी की थी । और अस्पताल और डाक्टर के द्वारा किए जा रहे प्रयास और मेहनत से काफी खुश है।
हम आपको बताते चलें फराह खान संजय खान और जरीन कतरक की बेटी है ।
Post Views:
179