Neet और Jee Mains की परीक्षा का हुए ऐलान।
कोरोना वायरस के चलते एनईईट यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी वो अब 26 जुलाई को होगी। इसके साथ ही जेईई यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेंस की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच होगी और जेईई एडवांस की परीक्षा अब अगस्त में होगी। इसका ऐलान मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को किया है।
तमाम उम्मीदवारों को इसकी तरीकों का बेसब्री से इंतेज़ार है। इन छात्रों की दुविधा को देखते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरयाल निशंक सीधे लाइव चैट के जरिए उम्मीदवारों के सवालों का जवाब दे रहे है।
रमेश पोखरियाल निशंक स्टूडेंट्स के साथ एक वेबिनार की। और देश भर के स्टूडेंट्स ने उनसे सवाल पूछे। उन्होंने कहा किसी ने भी नहीं सोचा था कि सबको ऐसे वक़्त से गुजरना पड़ेगा। इसके बाद मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने एग्जाम्स की तारीखों का ऐलान किया।
आपको बता दें कि हर साल लाखों स्टूडेंट्स मेडिकल और इंजीनियरिंग के यूजी कोर्सेज में एडमिशन लिए एनईईटी और जेईई मेन जैसी परीक्षाएं देते है। इस साल भी लाखो स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं का इंतेज़ार कर रहे है। अब सारे स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है।
इस कोरोना वायरस की वजह से तारीखों में बदलाव हुआ है। इस बार कोरोना के कारण बदले हालात की वजह से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एनटीए ने नीट यूजी 2020 और जेईई मेन 2 में पहली बार कुछ ढील दी गई है। सभी स्टूडेंट्स को इन परीक्षाओं के लिए पहले से भरे गए एग्जाम सिटी का विकल्प बदलने का मौका दिया गया है।